सहारा परिवार संस्था फ़िल्म व मीडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लखनऊ
फ़िल्म निर्देशक पी एस बन्नी की पहली अंतराष्ट्रीय हिंदी फिल्म ( मिशन : महामृत्युंजय ) को लेके बड़ी खबर । इस समय की कठिन परिस्थितियों और कुछ मजबूरियों से जूझना पड़ रहा है पी एस बन्नी को ।
हालांकि फिल्म को ( महाशिवरात्रि ) रिलीस करने की एक अग्रीमेंट तैयार किया गया था । पर पी एस बन्नी की नई लिस्ट के अनुसार ये फ़िल्म महाशिवरात्रि तक आने की संभावना बहुत ही कम दिख रही है , आज अपने सहारा परिवार के ऑफिसियल पेज पे एक पोस्ट में पी एस बन्नी ने लिखा कि उनके कुछ खास , जो कि इस फ़िल्म में अहम भूमिका थी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने फ़िल्म करने से मना कर दिए है जिसके बाद पी एस बन्नी की चिंता और भी बढ़ गयी है क्योंकि भूपेंद्र सिंह के लगभग सभी शॉट फाइनल शूट हो चुके थे 2 सीन ही बचे थे केवल ।
पी एस बन्नी ने अपने नए पोस्ट में लिखा कि - जितना भी वक्त साथ मे गुजरा वो हमेशा याद रहेगा पर अब से कभी भी भूपेंद्र सिंह के साथ कोई भी प्रोजेक्ट नही करेंगे । भूपेंद्र सिंह पे खुद से ज्यादा भरोसा करने का सिला मिला ।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका कर रहे पी एस ने भी अपना किरदार विकास दुबे को दे दिया और ये तय कर दिया कि वो आगे से किसी भी फ़िल्म में स्क्रीनिंग नही करेंगे केवल म्यूजिक वीडियो में ही कभी नज़र आएंगे , केवल निर्देशन ही करते आएंगे कैमरे के पीछे नज़र ।
Comments
Post a Comment