महाशिवरात्रि पे धमाल मचाने के लिए तैयार " महामृत्युंजय "
फ़िल्म निर्देशक पी एस बन्नी की लिखी व निर्देशित पहली अंतराष्ट्रीय हिंदी फिल्म महाशिवरात्रि पे आने के लिए पूरी तरह से तैयार है । ये पूर्ण रूप से एक परिवार फ़िल्म है जिसको आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं । इस फ़िल्म में निर्देशक पी एस बन्नी खुद मुख्य किरदार निभाते हुए आएंगे नज़र और उनकी हीरोइन के रूप में रंजना वर्मा भी आएंगी नज़र । हालांकि रंजना वर्मा की ये पहली फ़िल्म है । किरदार भी उनका सराहनीय है । इस फ़िल्म में कुछ चुनिंदा कलाकार भी आएंगे नज़र जिसमे - भूपेंद्र प्रताप सिंह , विकास दुबे , विक्रम सिंह , देवेंद्र देवराम , गिरिराज शर्मा , शक्ति वर्मा , मोहित पांडेय , शुभ्रांशु श्रीवास्तव , अनामिका शुक्ला , मोहन सोनी , दीपक कुमार , किशन प्यारे , विराज सक्सेना जैसे कलाकार भी आएंगे नज़र ।
इस फ़िल्म में सह - निर्देशक - प्रशांत कुमार का भी अहम भूमिका है ।
पन्ना प्रोडक्शन के निर्देशक - दीपक कुमार और प्रशांत कुमार जी का भी फ़िल्म महामृत्युंजय में एक अहम ही भूमिका है ।
ये फ़िल्म फरवरी के महाशिवरात्री के दिन दोपहर 12 बजे रेड मार्क फ़िल्म के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीस किया जाएगा और इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के 5 सिनेमाघरों में भी 1 दिन के लिए चलाया जाएगा ।
Comments
Post a Comment